Saturday, October 2, 2010
गांधीवादी ताऊ (माइक्रो पोस्ट )
Wednesday, September 29, 2010
श्रीमद ताऊ पुराण
विशेष सुचना: हमारे नायक ताऊ का सिर्फ एक ही जीवित व्यक्ति से सम्बन्ध है, कोई अन्य इसे अपने सन्दर्भ में देखता है तो उसकी अपनी मर्जी।
चरित्र चित्रण: ताऊ लगभग ३० साल का है पर ताऊ के बाल सफ़ेद है (आजकल डाय कर रहा हो तो पता नहीं)। ताऊ को कोई भी बात याद नहीं रहती, विशेष तौर पर जब फोन करने का वादा किया गया हो तो आप गारंटी के साथ कह सकते है की फोन नहीं आएगा। ताऊ हर चीज से बड़ी जल्दी बोर होता है , मसलन ताऊ की ३ बिबिया है, (१) सिगरेट (२) दारु (३) उसकी मोटर साइकिल, पर ३ बीबियों से बोर होकर वोह आजकल ४थि खोज रहा है। फिजिक्स से प्रेम करते करते इंजीनियरिंग कर बैठा, फिर सॉफ्टवेर बनाए फिर बोर हो गया तो हार्ड वेयर बनाए, अब सबसे बोर होकर कुछ समय पहले तक आगे पढने की सोच रहे थे, आजकल क्या सोच रहे है वोह या तो वोह जाने या खुदा।
कथा: ये कथा कई साल पहले की है, ताऊ के जन्म के भी पहले की। ताऊ स्वर्ग में थे , रात का समय था और अगले दिन सुबह ताऊ का भगवान् के साथ अपोइन्ट्मेन्ट था, ताऊ अपने पिछले दिन याद कर रहे थे, ताऊ अपनी लम्बी उम्र पूरी कर स्वर्ग आये थे खुश थे ये सोच कर की उनके सभी रिश्ते नातेदार उन्हें यही पर मिल जायेंगे। पर यहाँ आकर देखा तो पिछले बेच का तो पहले से ट्रान्सफर हो चूका था, ताऊ को लगा की उम्र पूरी करके कोई भूल ही कर दी, इससे तो जेहादी ही बन जाते, कम से कम दो चार लोग साथ तो आतें। मरे तो अकेले, यहाँ आये तो अकेले और आकर भी अकेले!
सब का सब रौशनी का बना हुआ है यहाँ, कुछ भी आर्ट या आरटीफिशिअल नहीं, रोज वही चेहरा, धरती जैसा नहीं की रोज कपडे बदल लिये, कभी जब कुछ अप्सराओ को कोई मृत देह धारण करने को मिल जाती है तो वोह डांस करती है, डांस भी कैसा, पुरे कपडे पहन कर झुर्रीदार चेहरे के साथ क्लास्सिकल, कोई हिप होप नहीं, बेली या बिकनी डांस नहीं बोरिंग। भगवान् ही बचाए जब देह की हड्डियां टूटी होती है तो डांस देख कर सर पीटने का मन करता है, रोज भगवान् से प्राथना करता हूँ की भगवान् अपने जिहादी भेजो ताकि इन्हें आसानी के साथ जवान और सुन्दर देह मिले धारण करने को, कम से कम कोई सुन्दर चेहरा तो मिले आँख सेकने को पर भगवान् है की सुनता नहीं। पहली बार इतने सालो के बाद मौका मिला था अपने सारे गिले शिकवे सुनाने का, ताऊ को रात भर नींद नहीं आई और सोचते हुए कब सुबह हो गई पता ही नहीं चला।
भगवान् से मिले तो उन्हें कुछ कहने की जरुरत ही नहीं पढी (भाई वोह तो मन की बात पहले से ही जानते थे भगवान् जो ठहरे!) उन्होंने ताऊ को धाडस बंधाया, बोले "ताऊ तुम बोर हो गए हों ऐसा करते है देवता ११ बनाम मुर्दा ११ क्रिकेट टेस्ट मैच कर लेते है , तुम्हारा मन बहल जाएगा।" ताऊ खुश, चलो कुछ तो नया होंगा और एक दो दिनों के लिये नहीं पुरे ५ दिनों के लिये। तय समय पर मैच शुरू हुआ, पर ये क्या , रूह बेट्समैन को पहले से पता था की बाल कहा आएगी, फील्डर रूह को पता था की बाल कहाँ जायेगी, कोई रन नहीं कोई उत्साह नहीं, रन बने तो सिर्फ नोबाल और वाइडस में, टास जित कर मुर्दा टीम ने तीन दिन में ११ रन बनाकर पारी की घोषणा की, देवता टीम दो दिन में १० रन बना कर नाबाद रही। खेल के अंत में जब देवता टीम के कैप्टेन इन्द्र ने मुर्दों को बधाई दी और कहा की "वाह मजा आ गया ऐसे मैचो की श्रंखला हो जाए!" तो ताऊ का सर घूम गया, बिना अपोइन्ट्मेन्ट के सीधे खुदा से मिलने पहुच गया। खुदा ने कहा "ताऊ तुम वाकई विशेष हो स्वर्ग से बोर हो गए तो जाओ नरक में रहो, कुछ महीनो के बाद आना, उस समय से यदि चाहो तो स्वर्ग में ही रहना "। इस तरह के ट्रान्सफर आर्डर पर ताऊ को समुझ में नहीं आया की रोये की ख़ुशी मनाये।
खैर कुछ समय के बाद श्राद्ध पक्ष में नरक और स्वर्ग के रहने वालो को १५ दिन की छुट्टी मिली, एक बार फिर ताऊ बिना अपोइन्ट्मेन्ट के सीधे खुदा से मिलने पहुच गया। भगवान् ने पूछा की क्या हाल है, ताऊ खुश, पहली बार खुदा से अपनी जुबा में बात करने का मौका मिला है, नहीं तो वोह कुछ कहने ही नहीं देते, खुद ही पढ़ लेते है, शायद आजकल ज्यादा बीजी है , वैसे भी श्राद्ध में पूजा पाठ ज्यादा होता है। ताऊ तपाक से बोल पड़ा की उसे नरक में अपना हीटेड स्विमिंग पूल बहुत पसंद है, और वहां होने वाली मसाज की तो उसे आदत पड़ गई है रोज नए लोग मिलते है कुछ नया होता रहता है।
भगवान् भी एक बार चकरा गए नरक में हीटेड स्विमिंग पूल, (अब तो नरक का बिजली का बिल देखना पड़ेगा!) चुकी ताऊ खुश था भगवान् कुछ बोले नहीं, और ताऊ भी अपने रस्ते निकल लिये अपनी छुट्टी मनाने। दरअसल गरम तेल के कढाह को ताऊ को स्विमिंग पूल समझता था क्योंकि उसे पता था की देह तो अपनी है नहीं, और ये जलेगी भी नहीं वोह बेखोफ उसका मजा ले रहा था, कहने की जरुरत नहीं की हथोडो की मार को वोह मसाज कहता था।
भगवान् को भी लगा की ताऊ कुछ दिन और नरक में रह लिया या किसी स्वर्ग वाले से धरती पे मिला तो संसार का पूरा का पूरा बंटाधार हो जाएगा,ताऊ अभी धरती पे पहुचे ही नहीं थे की, भगवान् ने आर्डर जारी कर दिए, "तुरंत पैदा हो जाओ।" हड़बड़ी में ताऊ को गेटअप चेंज करने का मौका नहीं मिला नतीजतन, आज से ३० साल पहले बुड्ढे के रूप में पैदा हुए और इस तरह हमें हमारे प्यारे प्यारे ताऊ मिले
नीलम
Monday, September 13, 2010
भक्ति का पतन 2
भक्ति को वैसे तो कई प्रकारों में बाटा जाता है परन्तु मै स्वयं इसे ३ प्रकार की ही मानता हूँ, क्योंकि मेरा मानना है की भक्ति मै भाव ही मुख्य है बाकी सब तो गौण हैं।
(१) दास्य भाव (२) मित्र भाव (३) वात्सल्य भाव
आज मै पहले प्रकार का विवेचन करूँगा।
दास्य भाव की भक्ति सबसे ज्यादा प्रचलित है, हिन्दू धर्म मै यदि ईश्वरीय अवतार के प्रति दास्य भाव है तो मुस्लिम/ सिख/ इसाई धर्मो मै आकारहीन सर्वशक्तिमान के प्रति. परन्तु याद रहे की दास्य भाव मे प्रश्नों के लिये कोई स्थान नहीं हैं। क्योंकि इश्वर के दास का इश्वर पर कोई अधिकार तो है नहीं जो परमात्मा उसे उत्तर देता फिरे, उसे तो बस भक्ति करते जाना है, इश्वर के गुण गाना और इश्वर के अन्य सेवक मनुष्यों की सेवा करना ही उसके लिये धर्मं है। इस तरह की भक्ति अहंकार को गलाने की लिये तो उत्तम है लेकिन, विज्ञान के इस युग मे सबसे मुश्किल है, क्योंकि बचपन से ही हमें अविश्वास की घुट्टी मिलती है, और हर चीज पर प्रश्न और विचार करना हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जाता है। बस यही से सारी समास्याए शुरू हो जाती है, धर्म विज्ञान को अंधा कहता है और विज्ञान धर्मं को। इस परस्पर टकराहट मे इश्वर से विश्वास डिगने लगता हैं क्योंकि दिखाई तो विज्ञान देता है इश्वर नहीं।
परतो के निचे जाकर धर्म और विज्ञान के एकात्म्य को देखने के लिये धर्म गुरुओ की आवशयकता है, पर अच्छे गुरु की तलाश आसान नहीं है , जो मिलते है उनमे से कुछ अपना हित साधते हैं तो कुछ विज्ञान को नजरअंदाज कर किताबी ज्ञान पर जोर देते है। गलत और आधा ज्ञान कुछ लोगो को मजहबी उन्माद की सीमा तक ले जाता है तो कुछ को नास्तिक बना देता हैं।
Sunday, September 12, 2010
भक्ति का पतन 1
Tuesday, September 7, 2010
धर्म पर सवाल करे, पर टिका टिप्पणी करने से पहले सोच विचार जरुर करे
यह पोस्ट अंग्रेजी में है और यह सीधे मेरे rediff ब्लॉग से उठा है, यह आप में से ज्यादातर के लिए पठनीय होनाचाहिए. दुर्भाग्य से मेरे पास इसे हिन्दी में अनुवाद करने का समय नहीं है।
हाल ही में, मैं पाक में कुछ लोगो के नास्तिक बन जाने के बारे में rediff पर एक लेख पढ़ रहा था. दुर्भाग्य से वहाँपर हो रही चर्चा अक्सर हिंदू बनाम मुस्लिम रुख ले लेती है। मैं उन बिन्दुओ पर जो वहां इस्लाम के बारे में कही जारही है कोई टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि इस्लाम के बारे में मेरी अपनी समझ सीमित है, लेकिन मैं कुछ उनचीजो के बारे में लिखना जरुर चाहूँगा जो वहां पर हिंदू धर्म के बारे में कही जा रही है।
Krishna and number of his wives: Each soul has yearning to be with supreme being, Krishna is believed to be highest level incarnation of supreme lord. Therefore people found him too attractive and his another name was Mohana, which literally means Mr. Charming. Several of the women in his era couldn’t take their gaze off the lord, you can imagine if you have god in front of you, you wouldn’t like to be with anybody else. Still he married to 16000 of women abducted by a criminal named Narkasura, if he wouldn’t have married them, society would have rejected them.Where else you find this kind of benevolence for the fallen ones except by lord himself? He didn’t chose his brides, fathers of prospective brides and brides themselves chose him. God’s door is opened to everybody
Shiva chopping of head of his son: Basic thing one needs to understand is worshipers of shiva are basically worshipers of nature. The story has a moral, and comman man understands that moral. But this is not a fairy tale, this is story of creation and destruction. Every entity is believed to be alive in front of god and it includes, mountains rivers and rocks. Shiva chopped of head of a boy, who was preventing him from meeting his beloved wife(unknown to him boy was created by his wife himself hence should be considered his son) before you take any other menaing of this story you need to understand that Shiva’s wife was a daughter of mount Himalaya, and therefore she is not a human like me and you, made up of flesh. To understand the basic moral that one shouldn’t act in haste like Shiva, is easy but to understand divine creation and destruction, one need to develop higher level intellect
Friday, February 19, 2010
मुग़ल इतिहास मेरी नजर से!
इतिहास अपने को दोहराता है और अकबर के कई शताब्दी के बाद बापू के घर भी एक सलीम पैदा हुआ था हरिलाल के नाम से।काश बापू ने मुगल इतिहास पर ध्यान दिया होता तो वोह हरिलाल को यूँ न खोते।
Tuesday, February 2, 2010
पुनर्जन्म ब्लॉग का और हमारा
पुनर्जन्म का विचार मूल रूप से तो हिन्दू धर्म से आया है , परन्तु आजकल विदेशियों में भी इसका प्रभाव बड रहा है, कुछ दिनों पहले हमारे यहाँ पुनर्जन्म पर एक धारावाहिक भी प्रसारित हुआ था जो की विदेशी कार्यक्रम की नक़ल था। हमने उनकी नक़ल की या उन्होंने हमारी, लेकिन जरा सोचिये अगर हम पुनर्जन्म के विचार फैला दे, तो दुनिया कितनी सुन्दर हो जायेंगी, गरीब और अमीर के भेद मिट जायेंगे, आप इस जन्म में अमीर हो सकते है लेकिन पिच्छले जन्म के आपके साथी, आपके वंशज अब भी गरीब हो सकते है , आप इस जन्म में पुरुष है तो पिछले जन्म में स्त्री भी हो सकते है, आप इस जन्म में हिन्दू है लेकिन हो सकता हैं की दुनिया के किसी कोने में आपको सिने से लगाने वाली आपकी पिछले जन्म की माँ कही किसी चर्च में प्रार्थना कर रही हो। कितनी समदर्शी हो जायेंगी ऐसी दुनिया, मगर विचार कीजिये की ये पिछले जन्म की घटनाए हमसे छुपायी ही क्यों जाती हैं? शायद हमारा अपराध बोध छुपाने के लिये, या शायद इसलिए की हमारे जीवन का मूल उद्देश्य ही हमसे दूर हो जाएगा, हम जीवन की किसी भी गहराई को समझने का प्रयास ही बंद कर देंगे, समाज से हमारा लगाव ख़त्म हो जायेंगा। (क्योंकि हम ये ही नहीं सोच पायेंगे की हम किस समाज का हिस्सा हैं , हमारा पिता कौन हैं माता कौन हैं)। इस तरह से देखा जाय तो जो युवा लोग तपस्या के लिये घर छोड़ देते है वोह अपने जीवन का कुछ उद्देश्य ही अधुरा छोड़ देते हैं। तब इन्हें मुक्ति कैसे मिल सकती है? इस लिहाज से हिन्दू आश्रम व्यवस्था ही उपयुक्त प्रतीत होती है, तपस्या/संन्यास के लिए आयु निर्धारित होनी चाहिए. जो स्व्यम ही अपना जीवन अधूरा छोड़ गया वोह आपके जीवन को कैसे सवारेंगा?
ईन सबसे इतर है पुनर्जन्म पर विश्वास करना, हम पिछला जनम देख पाये या ना देख पाये इस पर विश्वास ही कराले तो शायद हमारे देश में जो नॉर्थ इंडियन साउथ इंडियन का झगड़ा है या महाराष्ट्र में ठाकरे कि दादागिरी है वोह खत्म हो जायेंगि, मेरी भगवान से प्रार्थना हैं कि कोई बाल ठाकरे को पिछले जनम में ले जाए और आइना दिखाये उन्हें.