Wednesday, April 1, 2009

समरथ को नही दोष गुसाई!

कहावत है की जिसकी लाठी उसी की भैस। पर कुछ लोग ये सिधि सि बात समझ नही पाते. कुछ ऐसे हि थे हमारे सैफ अली खान छाप डिजे बाबु, ये भाई साहब पहुँच गए मुंबई के मशहूर डोन पप्पू खान छुरिवाला की बर्थडे पार्टी में ये जाने बीना कि वहां क्या हो रहा है। सब ठीक ठाक चल रहा था की उसने गाना बजा दिया "पप्पू केंट डांस साला" । गाना सुन के भाई की आँखें लाल, भाई का सर्किट नुमा चमचा आया डिजे को लाफा रसीद करके ख़ुद उसकी सिट पे बैठ गया, उसने अनौंस किया की पप्पू भाई आज बहुत पियेले है और डांस कल ही दिखान्येंगे, आज सिर्फ़ गाना दारु और मस्ती होयेगि



गाना एक बार फिर शुरू हुआ

"तिरगित ताना तिरगित ताना
पप्पू का है डांस निराला
चार फिट का है पप्पू की तोंद का घेरा
पर पप्पू का है डांस निराला "
गाना सुन के डिजे का दिमाग घनचक्कर हो गया दो पेग लगा के स्टेज पे पहुँचा और बीना माँइक के हि जोर से चिल्लाया


"भाई जिसका तोंद चार फिट का हो वो सुमो पहलवान या फिर प्रेग्नेंट लेडि हि हो सकता है, अरे बाबा ये पप्पु है कौन?"
"चार फिट के तोंद के घेरे वाला, ही जस्ट कांट डांस साला"


अबकी बार चमचो के सहन के बार हो गया , डीजे के सिर पे एक डंडा बजाया, और एक सुर में जोर से चिल्लाये
"पप्पु का है डांस निराला"


सर्किटनुमा चमचे ने गाना आगे बढाया,
"पप्पू के हिलने से सरकार है बदलती
पर पप्पू का है डांस निराला
पप्पू के नाक पे है मख्खा बैठा
पर पप्पू उसको भगा नई सकता"
तब तक डीजे बाबु ने एक पैग और लगा लिया था , वो फिर स्टेज पे चढा और चिल्लाया "नाक पे बैठा मख्खा नही हटा तभी तो तोंद का घेरा चार फिट पहुच गया , अरे ये पप्पू तो बहुत सुस्त है साला "
चमचो ने एक बार फिर डंडे निकाल लिए, पर इस बार मारने के जरुरत नही पड़ी, वो ख़ुद ही चिल्ला दिया
"पप्पू बहुत सुस्त है साला मगर पप्पू का है डांस निराला "
गाना फिर से आगे बड़ा
"तिरगित ताना तिरगित ताना
पप्पू के पीछे ११ मुल्को  की  पुलिस है पड़ी  
पर पप्पू को कभी नहीं लगी हथकड़ी
पप्पू किसी के हाथ नई आता
क्योंकि पप्पू का है डांस निराला"
डीजे बाबु से रहा नही गया किसी तरह से लुढ़कते पढ़ते स्टेज पर पहुच कर चिल्लाये
"अरे समझ गया पप्पू तो डोन...............
(थोडी समझ लौटी तो अपने को सुधार के बोला) "अरे पप्पू तो शाहरुख़ खान है साला"!





No comments:

Post a Comment