Friday, October 26, 2018

करवाचौथ की आधुनिक कथा


बहुत समय पहले की बात है जब राक्षसों से भगवान की लड़ाई चल रही थी। भगवान अपने सारे अस्त्र शस्त्र लेकर जब युद्ध करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि वो राक्षसों को उनके पापों का दंड देने आए हैं तो राक्षस ज़ोर ज़ोर से हंस दिए😂😂😂। और बोले की आप हमको मार ही नहीं सकते। भगवान को गुस्सा आया उन्होंने अपने धनुष पे बाण रख के चला दिया
लेकिन जाने कैसे बाण की दिशा हवा में ही बदल गई, राक्षसों पे कोई असर नहीं हुआ और वो और जोर से हंसने लगे 🤣🤣🤣। एक राक्षस बोला, अरे ये बच्चों के खिलोने हम पे कोई असर नहीं करने वाले, हमारे पास सुहागन है, ये वो एडवांस आटोमेटीक गन है, जिसके आगे तो AK47 की गोलियां भी फेल है ।🤣🤣🤣।
भगवान ने भी सोचा कि भाई बात तो सही है। भगवान ने तरकीब निकाली और अपने गुप्तचरो को भेज के राक्षसों की गन में जंग लगा दिया। इस बार जब भगवान ने  बाण चलाया तो सिधा छाती पे लगा और राक्षस खत्म हो गये। क्योंकि जंग लगी बंदुक से गोली निकली ही नहीं। 🤪🤪🤪
करवाचौथ का व्रत करने से आपकी ग्रेट गन सुहागन की सफाई हो जाती है, और उसमें जंग नहीं लगती।🤥🤥🤥
इतनी महान आटोमेटीक गन होते हुए भी अक्सर देखा गया है कि शादी शुदा पुरुष अकेलो के बराबर ही खुश रहते हैं क्योंकि ये ग्रेट गन डबल बैरल होती है, एक नली से गोली आपको बचाने निकलती है और एक नली से आपके तरफ।🤥🤥🤥

No comments:

Post a Comment